Mitra ko Badhai Patra | अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए

Mitra ko Badhai Patra : बधाई पत्र के माध्यम से किसी को पत्र के माध्यम से ख़ुशी का इजहार किया जाता है | बधाई सबंधी पत्र के अंतर्गत जैसे किसी कि जन्म-दिन की शुभकामना देना, नया घर खरीदने पर, नौकरी पाना, नौकरी में प्रमोशन पाना, कोई वर्षगाठ, वाहन खरीदने, आदि पर जो पत्र लिखा जाता है, वह बधाई पत्र के अंतर्गत लिखा जाता है |

Mitra ko Badhai Patra अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए

बधाई पत्र हिंदी में प्रारूप


पत्र भेजने वाले का पत्ता ————————–[कवी नगर]
दिन्नांक ——————————————[दिसम्बर 29, 2023]
सम्बोधन—————————————–[प्रिय मुकेश ]
अभिवादन —————————————[सुखी रहो]
विषय वस्तु—————————————[विवरण]
मंगल कामनाएं———————————-[ सुखी रहो ]
अभिनिवेदन————————————-[तुम्हारा दोस्त]


अपने मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र लिखिए | Mitra ko Janamdin par Badhai Patra |


65,कवि नगर
रामपुर
दिन्नांक : दिसम्बर 29, 2023

प्रिय मित्र मुकेश
मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि 01 जनवरी को तुम्हारा 21 वा जन्मदिवस है | तुम्हारे इस जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं | मैं ईश्वर से तुम्हे लम्बी उम्र की कामना करता हूँ और जीवन पथ के समस्त सफलताओं के साथ अग्रसर रहो | आने वाले दिन तुम्हारे जीवन में ढेरों खुशिया लाएं |

सदैव खुश और सुखी रहो |

तुम्हारा मित्र
रमेश बाबु छापरी


मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश | दोस्त को जन्मदिन की बधाई पत्र


अपने मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र लिखिए Mitra ko Janamdin par Badhai Patra

अपने मित्र को वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान पर आने पर बधाई पत्र लिखिए | अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए | Mitra ko Badhai Patra


65,कवि नगर
सोनपुर
दिन्नांक : दिसम्बर 29, 2023

प्रिय मित्र शेखर
जय हिन्द !
15 दिसंबर 2023 के समाचार पत्र में तुम्हारी सफलता का संदेश पढ़ने को मिला | यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई कि तुमने जिला स्तर पर 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है |

प्रिया शेखर मुझे तुमसे यही आशा थी तुम्हारी निष्ठा और लगन को देखकर मुझे पूर्ण विश्वास हो गया था कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में तुम अपने विद्यालय तथा परिवार का नाम अवश्य रोशन करोगे | परमात्मा को कोटि-कोटि धन्यवाद कि उसने तुम्हारे परिश्रम को उचित फल दिया है |

मेरे दोस्त अपनी इस शानदार सफलता पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करो | मैं उसे परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जीवन में सफलता इसी प्रकार तुम्हारी चरण चूमती रहे | तुम जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर रहो |

मुझे पूरी आशा है कि इसके पश्चात होने वाली कॉलेज की आगामी परीक्षाओं में भी तुम इसी प्रकार उच्च सफलता प्राप्त करोगे तथा जिनके परिणाम इससे भी शानदार रहेगा |
मेरी शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ है |

शुभकामनाओं सहित |
तुम्हारा अभिन्न हृदय,
मोहन राकेश


इस प्रकार आप आसानी से Mitra ko Badhai Patra | अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए लिख पाएंगे |

Application for Police Station in Hindi | पुलिस स्टेशन के लिए आवेदन पत्र

Salary ke liye Application in Hindi | वेतन के लिए प्रार्थना पत्र

Leave a Comment