Labour Court Application format in Hindi : अगर आप लेबर कोर्ट में शिकायत पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से शिकायत पत्र लिख सकते है|
लेबर कोर्ट भारत सरकार का एक विशेष प्रकार का न्यायालय होता है जो श्रमिकों के अधिकारों और हितों की रक्षा के उदेश्य से बनाया गया है| इस न्यायालय का मुख्य उदेश्य श्रम कानूनों के तहत उत्पन्न होने वाले विवादों का निपटारा करवाना है|
आप लेबर कोर्ट मुख्यत: कंपनी और कर्मचारी के बीच में कोई विवाद होता है जैसे कर्मचारी को उसके वेतन का भुगतान नहीं करना, अन्यायपूर्ण तरीके से किसी कर्मचारी को नौकरी से निकालना, और भुगतान में सरकारी नियम का पालन नहीं करना तो आप लेबर कोर्ट में शिकायत कर सकते है|
अगर आप लेबर कोर्ट में शिकायत करना चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे जैसे नौकरी का अनुबंध, सैलरी स्लीप, और नौकरी से निकाले जाने का पत्र और इसके साथ आपको एक शिकायत पत्र लिखना होगा उसके बाद आपको कारवाई कि जायेगी |
अगर आप लेबर कोर्ट में शिकायत करना चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे जैसे नौकरी का अनुबंध, सैलरी स्लीप, और नौकरी से निकाले जाने का पत्र और इसके साथ आपको एक शिकायत पत्र लिखना होगा|
लेबर कोर्ट में शिकायत कैसे करे?
दिन्नांक : अक्टूबर 15, 2024
सेवा में ,
श्रीमान श्रम न्यायलय महोदय,
न्यू दिल्ली |
विषय : नौकरी से निकालने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र |
महोदय,
मैं रमेश कुमार कर्मचारी संख्या -2525 ऐ बी प्राइवेट लिमिटेड में पिछले 5 वर्षो से कार्यरत हूँ| महोदय मुझे कल दिन्नांक अक्टूबर 16, 2024 मानव संसाधन विभाग से एक लेटर मिला जिसमे यह लिखा गया है कि आपको कल से नौकरी पर आने की जरुरत नहीं है|
महोदय आपको यह अवगत कराना चाहते है कि मेरे परिवार का सभी सदस्य मेरे नौकरी पर निर्भर है | अगर मैं नौकरी नहीं करूंगा तो मेरे घर के खर्चे के साथ-साथ बच्चो के पढाई में दिक्कत आएगी|
अत: आपसे गुजारिश है कि इस सन्दर्भ में उचीत कारवाई करे और जोसही विकल्प हो उसके अनुसार आगे कि कारवाई करे| जिसके लिए सदैव आपका आभारी रहूँगा | इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर रहा हूँ|
धन्यवाद,
भवदीय,
रमेश कुमार
ग्राम : हाउस नंबर – 56 लाल कुआँ
न्यू दिल्ली
Labour Court Application format in Hindi
Labour Court Application format
Date: October 15, 2024
To,
The Labour Court,
New Delhi
Subject: Complaint letter regarding dismissal from job
Respected Sir,
I am Ramesh Kumar, employee number -2525, working in AB Private Limited for the last 5 years. Sir, I received a letter from the Human Resources Department yesterday dated October 16, 2024, in which it is written that you do not need to come to work from tomorrow.
Sir, I want to inform you that all the members of my family are dependent on my job. If I do not work, then there will be problems in my household expenses as well as the education of the children.
Therefore, you are requested to take appropriate action in this regard and take further action according to the right option. For which I will always be grateful to you. I am attaching the necessary documents with this application.
Thank you,
Yours sincerely,
Ramesh Kumar
Village: House Number – 56
Lal Kuan, New Delhi
आशा करता हूँ इस प्रकार आप आसानी से लेबर कोर्ट में शिकायत पत्र आसानी से लिख सकते है| अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट्स के से जरुर बताये |