khata Band Karne ke liye Application : अगर आप अपनी बैंक खाता बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से लिख सकते है |
अगर आप किसी भी टाइप जैसे बचत खाता, चालू खाता, लोन खाता का इस्तेमाल कर रहे है और आपको भविष्य में उसको इस्तेमाल नहीं करना है तो उचित यह है कि आपको उस अकाउंट को बंद करवा देना चाहिए | क्योकि अक्सर बैंक का नियम है कि अगर किसी अकाउंट में पैसा नहीं है और आप उसमे कोई लेन-देन नहीं कर रहे है तो बैंक उस पर चार्ज लगा सकते है |
अगर आपका खाता में न्यूनतम रुपया रखने के लिए लिमिट है और आपने पूरा पैसा खाता से निकल दिया है तो आपको उसका चार्ज लगता रहेगा | अत: अगर आपके पास इस प्रकार के अकाउंट है तो आप आवेदन के माध्यम से अपनी खाता बंद करवा सकते है|
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन | बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन प्रारूप
सम्बोधन ——————–सेवा में, श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय, बैंक का नाम ब्रांच का नाम आदि |
दिन्नांक———————–आवेदन लिखने का दिन्नांक |
विषय ———————–खाता बंद करवाने हेतु आवेदन |
अभिनिवेदन—————–महोदय/महाशय, आदि
विषय-वस्तु——————-अपना नाम, विवरण जैसे अकाउंट नंबर,जमा किया जाने वाला डाक्यूमेंट्स, आदि
अभिवादन——————–धन्यावाद |
अभिनिवेदन——————-भवदीय
बचत खाता बंद करवाने के लिए आवेदन | SBI account closing application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान
दिन्नांक : जनवरी 01, 2024
विषय : बचत खाता बंद करवाने के लये आवेदन पत्र |
महाशय सविनय निवेदनहै कि मेरा नाम महेश कुमार है और मेरा खाता संख्या 2525XX25 है जो कि विगत 5 वर्षो से इस्तेमाल कर रहा हूँ | निजी कारणों से पिछले 1 वर्षो से इस अकाउंट के अंतर्गत कोई लेन-देन नहीं कर पा रहा हूँ | महोदय इस आवेदन के साथ एटीएम कार्ड, पासबुक आदि जमा करा रहा हूँ |
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मेरा बचत खाता बंद करने की कृपा प्रदान करे | इस आवेदन के साथ आधार और पैन की कॉपी संलग्न कर रहा हूँ |
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम : महेश
मोबाइल नंबर : 892953XX14
sbi बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन | Bank Account band karne ki Application in Hindi
किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद करवाने के लिए आवेदन | लोन अकाउंट बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र | khata Band Karne ke liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
ग्रामीण बैंक, सिवान
दिन्नांक : जनवरी 01, 2024
विषय : किसान क्रेडिट कार्ड खाता बंद करवाने के लये आवेदन पत्र |
महाशय सविनय निवेदनहै कि मेरा नाम महेश कुमार है और मेरा किसान क्रेडिट खाता संख्या 2525XX29 है जो कि विगत 5 वर्षो से इस्तेमाल कर रहा हूँ | पिछले 5 वर्षो से मैंने इस अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया हूँ | इस खाता का इस्तेमाल नहीं होने के कारण मेरे अकाउंट का बकाया राशी 50000/ रुपया हो गया | पांच साल पहले इस अकाउंट का बकाया राशी 20000 था |
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मेरे अकाउंट को बंद करने की कृप्या करे और इसके संदर्भ में जो समझौता राशी 30000/ है उसको जमा कर रहा हूँ | साथ में जमा की गई राशी की रसीद संलग्न कर रहा हूँ |
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम : महेश
मोबाइल नंबर : 892953XX14
किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद करवाने के लिए आवेदन | लोन अकाउंट बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र
इस प्रकार आप आसानी से “khata Band Karne ke liye Application | बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन” लिख सकते है |
Mitra ko Badhai Patra | अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए
Application for Police Station in Hindi | पुलिस स्टेशन के लिए आवेदन पत्र