Bonafide Certificate Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
बोनाफाइड सर्टिफिकेट एक प्रमाणित दस्तावेज है जो किसी शैक्षणिक संस्थान या संगठन द्वारा जारी किया जाता है| आमतौर पर शिक्षण संस्थान अपने छात्रों और कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के लिए जारी करता है|
बोनाफाइड सर्टिफिकेट कि आवश्यकता आमतौर पर छात्रावास या किराए के आवास में रहने वाले छात्रों ,विदेश में पढ़ाई करने के लिए वीजा आवेदन करते समय, कुछ सम्मेलनों या कार्यशालाओं में भाग लेने के लिए, शिक्षा ऋण प्राप्त करना, छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन, आदि करते समय बोनाफाइड सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है|
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन | Bonafide Certificate Application in Hindi
विषय : नवम्बर 26, 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
डी ए वी कॉलेज सीवान |
विषय : बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजू रोल नंबर –6565, बी-टेक कंप्यूटर विज्ञान, तृतीय वर्ष का छात्र हूँ| महोदय आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मुझे आगे की पढाई केलिए लोन कि आवश्यकता है जिसके लिए बैंक नेबोनाफाइड सर्टिफिकेट की मांग किया है|
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द से बोनाफाइड सर्टिफिकेट जारी करने का कृपा प्रदान करे | जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा|
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : राजू
रोल : 6565,
Bonafide Certificate Application
Subject: November 26, 2024
To,
The Principal,
DAV College Siwan
Subject: Application form for Bonafide Certificate
Respected Sir,
It is my humble request that I am Raju, Roll No.-6565, a student of B.Tech Computer Science, 3rd year. Sir, I want to inform you that I need a loan for further studies, for which the bank has asked for a Bonafide Certificate.
Therefore, I humbly request you to kindly issue me a Bonafide Certificate as soon as possible. For which I will always be grateful.
Thank you!
Your obedient student,
Name: Raju
Roll: 6565
आशा करता हूँ इस प्रकार आप आसानी से बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन आसानी से लिख सकते है| अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट्स के से जरुर बताये |
- Mitra ko Badhai Patra | अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए
- Advantages of Internet in Hindi | इंटरनेट से लाभ निबंध
- Labour Court Application format in Hindi |लेबर कोर्ट में शिकायत कैसे करे?
- Application for Electricity Bill Correction in Hindi| बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें?
- Essay on Plastic in Hindi | प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध