एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें? ATM kho jane par application in Hindi

ATM kho jane par application in Hindi : अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है और एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते है|

अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है तो उसको ऑनलाइन बैंक में जाकर आवेदन के माध्यम से एटीएम खो जाने पर आवेदन पत्र लिख सकते है|ऑनलाइन माध्यम करने के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर और अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है, तो कार्ड ब्लाक कर के नया कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है|

जब आप एटीएम खो जाने पर आवेदन पत्र लिखते है तो उस आवेदन पत्र मेंखाताधारक का नाम, खाता संख्या, कार्ड खोने का विवरण, आदि शामिल कर सकते है, जैसे नीचे लिखें गया है|

एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन | एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन

दिन्नांक : जनवरी 11, 2025

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान

विषय : एटीएम कार्ड खो जाने पर आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं भोलू कुमार, खाता संख्या – 2525XX36 आपका शाखा में खाता है | महोदय, कल शाम को मेरा एटीएम कार्ड ऑफिस से घर आते समय खो गया है|

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाता के साथ जो एटीएम चालू है उसको बंद करने के साथ-साथ नया कार्ड जारी करने का कृपा प्रदान करे, जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा|

धन्यवाद।

भवदीय
नाम : भोलू कुमार
मोबाइल : 8745XX2525

एटीएम ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी | एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन

एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ATM kho jane par application in Hindi

ATM kho jane par application in English

Date: January 11, 2025

To
The Branch Manager
Bank of India, Siwan

Subject: Application for lost ATM card

Respected Sir,

It is humbly requested that I Bholu Kumar, account number – 2525XX36 have an account in your branch. Sir, yesterday evening my ATM card was lost while coming home from office.

Therefore, it is humbly requested to you to close the ATM card which is active with this account of mine as well as to issue a new card, for which I will always be grateful.

Thank you !

Your Sincerely
Name: Bholu Kumar
Mobile: 8745XX2525

शरांश: ATM kho jane par application in Hindi

आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है|एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन हिंदी में लिख पाए होंगे| इसके अलावाआपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |

Related Article-

Leave a Comment