मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र|Maternity leave Application in Hindi

Maternity leave Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप माँ बनने वाले है और अपने कंपनी, ऑफिस, आदि से मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है, और कम्पनी के द्वारा मिलने वाले मातृत्व अवकाश का फायदा लेना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख पायेंगे |

मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र Maternity leave Application in Hindi

मातृत्व अवकाश क्या है ?

मातृत्व अवकाश भारत में काम करने वाली महिलायों को दिया जाने वाला अवकाश है जिसमे महिला को गर्भावस्था, प्रसव और बच्चे की देखभाल के लिए भुगतान वाला अवकाश दिया जाता है|इस अवकाश का मुख्य उदेश्य महिला कल्याण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है |

दुसरे शब्दों में कहे तो मातृत्व अवकाश कामकाजी महिलायों को बच्चे के जन्म के आसपास छुट्टी लेने वाला अवकाश होता है जिसमे महिला को इस अवकाश का पेमेंट भी दिया जाता है |

मातृत्व अवकाश कितने दिनों का मिलता है ?

मातृत्व अवकाश हर राज्यों में अलग-अलग प्रवधान है|मातृत्व अवकाश में मिलने वाले अवकाश के दिन निम्न है –

  • मातृत्व अवकाश किसी राज्य में 6 महीने का होता है|
  • मातृत्व अवकाश कुछ राज्यों में 26 सप्ताह के लिए मिलता है|
  • अगर आप किसी बच्चे को गोद लिया है तब भी कुछ राज्यों में 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश मिलता है।
  • अगर आपका बच्चा का जटिल प्रसव हुआ है तो इस मामले में आपको 8 महीने का अतरिक्त अवकाश दिया जाता है |

मातृत्व अवकाश के लिए आवश्यक दस्तावेज

मातृत्व अवकाश के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है –

  • आवेदन पत्र
  • पहचान पत्र
  • सैलरी स्लीप
  • मेडिकल रिपोर्ट जो पुष्टि करे कि आप गर्भवति है|

मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें ?


सेवा में,
श्रीमान मानव संसाधन विभाग,
CBL इंडिया लिमिटेड
सुरजपुर
ग्रेटर नॉएडा |

दिनांक : जुलाई 8, 2024

विषय: मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं संगीता कुमारी कर्मचारी कोड – 25 आपके ऑफिस में सुपरवाइजर के पोस्ट पर गुणवत्ता विभाग में कार्यरत हूँ| महाशय, इस पत्र के माध्यम से अपनी मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन करना चाहती हूं।

महोदय डॉक्टर ने मेरी प्रसव का तारीख निर्धारण क्र दिया है । डॉक्टर के सलाह अनुसार, मुझे जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक मातृत्व अवकाश की आवश्यकता होगी।इस आवेदन के साथ डॉक्टर द्वारा दिए गए मेडिकल रिपोर्ट को सन्लग्न क्र रही हूँ|

अत: आपसे नम्र अनुरोध करती हूं कि मेरे मातृत्व अवकाश आवेदन को स्वीकार करें मातृत्व अवकाश प्रदान करें

आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

भवदीय,
संगीता कुमारी
हस्ताक्षर………….
मोबाइल :


शरांश :

आशा करता हूँ इस आवेदन के माध्यम से आप मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखने की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो आपको मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखने से आप छुट्टी निश्चित रूप से प्राप्त कर सकते है| इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो जरुर कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते है |

बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

Leave a Comment