अगर आपके क्षेत्र में बिजली कि समस्या हो रही और उसका समाधान आप विधुत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा नहीं मिल पा रही है, तो आप ऊर्जा मंत्री को आवेदन पत्र के माध्यम से मामले के निपटारा के लिए अवगत करा सकते है |
आप नीचे दिए गए प्रारूप का पालन कर के आप अपने राज्य के ऊर्जा मंत्री को आवेदन पत्र लिख सकते है-
ऊर्जा मंत्री को आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान माननीय उर्जा मंत्री,
बिजेंद्र प्रसाद यादव जी,
बिहार सरकार |
दिन्नांक- जुलाई 24, 2024
महाशय,
निवेदन पूर्वक कहना है कि माननीय मंत्री जी आपको अवगत करा रहे है कि सीवान जिला में विद्युत आपूर्ति की समस्या दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। मैं माननीय मंत्री जी का ध्यानाकृष्ट कराना चाहता हूँ कि मेरे विधान सभा क्षेत्र के प्रखण्ड बड़हरिया और प्रखण्ड पचरूखी में 24 घंटा में महज 6/7 घंटा ही बिजली मिल रहा है वो भी लो वोल्टेज जिसके कारण मेरे पूरा विधान सभा क्षेत्र में त्राहीमाम मचा हुआ है, क्षेत्र भ्रमण के दौरान आये दिन ग्रामीण क्षेत्रों में आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।
मेरे विधान सभा क्षेत्र की बिजली समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रखण्ड बड़हरिया और प्रखण्ड पचरूखी के पॉवर ग्रीड में 1-1 और 10 एम.भी. आर. का ट्रांस्फार्मर लगवाने की कृपा करेगें, जिससे लो वोल्टेज से छुटकारा और निर्वाध बिजली मिले साथ ही प्रखण्ड पचरूखी के तरवारा के आस-पास में एक पॉवर ग्रीड स्थापना कराने की कृपा करेगें।
मैं और मेरे विधान सभा क्षेत्र के समानित जनता आप के हृदय से इस कार्य के लिए सदा अभारी रहेंगे।
धन्यावाद
भवदीय
मुकेश
पूर्व विधान सभा सदस्य
आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से अपने क्षेत्र में बिजली कि समस्या होने पर ऊर्जा मंत्री को आवेदन पत्र लिख सकते है|