Subject Change Application in Hindi : अगर आप विद्यालय, कॉलेज में अपने लिए गए विषय में से किसी कारण से बदला चाहते है और बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते है|
अक्सर विषय बदलने के मुख्य कारणों में से जैसे आपको उस विषय में रूचि नहीं हो और आपको लगता है की आप दूसरे विषय में अच्छा नंबर ला सकते है | इसके अलावा आपके माता-पिता, अभिभावक को लगता है कि आप दुसरे विषय में अच्छा कर सकते है तब आपको विषय बदलने की आवश्यकता पडती है|
अगर आप विषय बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको विद्यालय में आपको आवेदन पत्र कर माध्यम से सुचीत करना होता है उसके बाद आपका विषय परिवर्तन होता है| अगर आप विषय परिवर्तन के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन कर सकते है |
सब्जेक्ट चेंज एप्लीकेशन | सब्जेक्ट चेंज एप्लीकेशन in Hindi
दिन्नांक : सितम्बर 13, 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
D.A.V सीवान
बिहार |
विषय : विषय बदलने हेतु प्राथर्ना पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रौनक कुमार आपके विद्यालय के 11वी कक्षा का छात्र हूँ| महोदय मैंने पिछले महीने नामांकन के समय मैथ (गणित) है, मेरे अभिभावक का अब कहना है मैं आगे चल कर डॉक्टर बन कर लोगो कि सेवा करू, इसलिए गणित बदलकर बायोलॉजी के साथ आगे की पढाई जारी रखना चाहता हूँ| इस भूल के लिए मुझे खेद है|
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे विषय को बदलने के कृपा प्रदान करे, जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : रौनक कुमार
Subject Change Application in English
Date: September 13, 2024
To,
The Principal,
D.A.V Siwan
Bihar
Subject: Application for change of subject.
Respected Sir,
It is humbly requested that I, Raunak Kumar, am a student of class 11th of your school. Sir, I have taken Maths (Mathematics) at the time of enrollment last month, now my guardian says that I will become a doctor in future and serve the people, so I want to change Maths and continue further studies with Biology. I am sorry for this mistake.
Therefore, I humbly request you to kindly change my subject, for which I will always be grateful.
Thank you!
Your obedient student,
Name: Raunak Kumar
आशा करता हूँ इस प्रकार आप आसानी से विषय बदलने के लिए आवेदन आसानी से लिख सकते है| अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताये |