Shop Opening Invitation Card in Hindi|दुकान मुहूर्त निमंत्रण कार्ड कैसे लिखें?

Shop Opening Invitation Card in Hindi: अगर आप दुकान के उद्घाटन के लिए निमंत्रण कार्ड बनाने के लिए लिखना चाहते है और दुकान मुहूर्त निमंत्रण कार्ड का सैंपल के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से निमंत्रण कार्ड बना सकते है|

दुकान मुहूर्त निमंत्रण कार्ड बनाते समय दुकान का नाम, मुहूर्त की तारीख और समय, स्थान, आपका नाम, एक आमंत्रण, एक विशेष संदेश आपका नाम, आदि निमंत्रण कार्ड में शामिल करें|

दुकान मुहूर्त के निमंत्रण कार्ड के लिए आप नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन कर सकते है

                                                              || श्री गणेशाय नमः || 

                                             मान्यवर, परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकम्पा से 
                                                                
                                                                     मानवी कैफे

                                               स्थान -  न्यू  मॉडर्न रेलवे सिटी,  गौतम बुद्ध नगर|
                                                     के शुभ अवसर पर आप श्रीमान .............
                                                                           सादर आमंत्रित है|

                                         रविवार 26, जनवरी 2025 | 10:00am - 01:00pm

                                                             मुख्य अतिथि
                                                              मनोज प्रधान

                                                             निवेदक
                              मुन्ना सिंह,  पुत्र - राम नाथ सिंह  पचरुखी, सिवान बिहार |
                                               फ़ोन : +123-456-7890

Shop dukan opening card in Hindi | दुकान ओपनिंग के लिए कार्ड इन हिंदी

Shop Opening Invitation Card in Hindi

शरांश: Shop Opening Invitation Card in Hindi

आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से दुकान मुहूर्त निमंत्रण कार्ड लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| दुकान मुहूर्त निमंत्रण कार्ड हिंदी में लिख पाए होंगे| इसके अलावाआपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |

Leave a Comment