Ration card Transfer Application in Hindi| राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन लेटर in Hindi

Ration card Transfer Application in Hindi : अगर आपका नाम राशन कार्ड में है और अपना राशन कार्ड किसी और जगह पर स्थानांतरण करवाना चाहते है, तो इस पोस्ट के माध्यम से राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन लेटर in Hindi लिख सकते है|

राशन कार्ड ट्रांसफर करवाने के लिए निम्न दस्तावेज कि आवश्यकता होती है –

  • नया पता प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड की मूल प्रति और फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड

राशन कार्ड ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते है| ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको राज्य सरकार की वेबसाइट के माध्यम और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से कर सकते है|

राशन कार्ड ट्रांसफर ऑफलाइन ट्रांसफर करवाने के लिए आपको आपको सावधानी और सही से आवेदन फॉर्म भर कर, आवश्यक दस्तावेज का फोटोकॉपी संलग्न करना होगा | आवेदन जमा करने के लिए नजदीकी राशन की दुकान और तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है|

अगर आपने राशन कार्ड ट्रांसफर ऑफलाइन ट्रांसफर करने के लिए आवेदन किया है लेकिन उस पर कोई करवाई नहीं हुआ तो आवेदन के माध्यम से आग्रह कर सकते है| आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन कर सकते है|

राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन लेटर in Hindi

दिन्नांक : दिसम्बर 01, 2024

सेवा में,
श्रीमान जिला खाद्य अधिकारी,
गोपालगंज |

विषय: राशन कार्ड ट्रांसफर का आवेदन पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं, मुकेश , निवासी – रामपुर , राशन कार्ड नंबर 7889 राशन कार्ड धारक हूं।महोदय, आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरा परिवार अब पटना में रहता है, जिसके कारण राशन नहीं उठा पा रहे है|

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे राशन कार्ड को मेरे नए पते पर ट्रांसफर करने की कृपा करें। जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा|

महोदय आवेदन के साथ मैं निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न कर रहा हूं:-
राशन कार्ड की प्रति
आधार कार्ड की प्रति
नए पते का प्रमाण,

आपकी शीघ्र कार्रवाई के लिए मैं आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

भवदीय
मुकेश
892953XX98

Ration card Transfer Application in Hindi

Ration card Transfer Application in Hindi राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन लेटर in Hindi

आशा करता हूँ इस प्रकार आप आसानी से राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन लेटर in Hindi आसानी से लिख सकते है| अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट्स के से जरुर बताय|

Leave a Comment