मोहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका को पत्र | Mohalle ki Safai ke liye Patra

Mohalle ki Safai ke liye Patra : अगर आप मोहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका को पत्र लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से कर सकते है|

अक्सर लोग कूड़ा सड़को के किनारे डाल देते है या कूड़ा नगर पालिका के द्वारा बनाये गए नालियों में डाल देते है, उसके कारण पानी निकासी में समस्या होती है और पानी जमा हो जाती है| अगर आपका कॉलोनी साफ-सूथरा नहीं है तरह-तरह कि बीमारियाँ होने कि संभावना बढ़ जाती है|

अगर मोहल्ले साफ सूथरा हो, उसके अनेको लाभ है जैसे बीमारियों से बचाव, हवा की गुणवत्ता में सुधार, पानी की गुणवत्ता में सुधार, आदि| अत: आप जिस जगह रहते है, उसकी साफ-सफाई अति आवश्यक है|

मोहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका को पत्र कैसे लिखें?

दिन्नांक : नवम्बर 16, 2024

सेवा में,
नगरपालिका आयुक्त,
पूर्वी दिल्ली |

विषय – मोहल्ले में साफ सफाई हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,

नमस्कार,

मैं, रामप्रकाश, खिचारिपुर, निवासी, आपकी नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले का रहने वाला हूँ। मैं आपको अवगत के साथ-साथ निवेदन करता हूँ कि हमारे मोहल्ले में स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाने के लिए उचीत कदम उठाया जाए|

पिछले बरसात हमारे मोहल्ले में सफाई व्यवस्था काफी बिगड़ गई है। गंदगी के ढेर, नालियां जाम और कूड़ेदानों की संख्या भी अपर्याप्त है। इस कारण से बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप हमारे मोहल्ले में नियमित सफाई, कूड़ेदानों की संख्या बढ़ाया जाए, नालियों की सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया जाए| आपकी इस प्रयास से हमारे मोहल्ले की स्वच्छता में काफी सुधार होगा और हम एक स्वस्थ वातावरण में रह सकेंगे।

धन्यवाद,

भवदीय,
नाम : रामप्रकाश
मोबाइल : 8925XX2525

मोहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका को पत्र Mohalle ki Safai ke liye Patra

Mohalle ki Safai ke liye Patra in English

Date: November 16, 2024

To
The Municipal Commissioner,
East Delhi

Subject – Application for cleanliness in the locality.

Respected Sir,

I, Ramprakash, resident of Khichripur, am a resident of the locality under your municipality. I inform you as well as request you to take appropriate steps to improve the sanitation system in our locality.

Last rainy season, the sanitation system in our locality has deteriorated a lot. Piles of garbage, clogged drains and the number of dustbins is also inadequate. Due to this, the risk of spreading diseases has also increased.

I request you to ensure regular cleaning in our locality, increase the number of dustbins, clean the drains and run a cleanliness campaign. With this effort of yours, the cleanliness of our locality will improve a lot and we will be able to live in a healthy environment.

Thank you,

Sincerely,
Name: Ramprakash
Mobile: 8925XX2525

आशा करता हूँ इस प्रकार आप आसानी से आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र आसानी से लिख सकते है| अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट्स के से जरुर बताय|

Leave a Comment