Marksheet Lene ke liye Application in Hindi: नमस्कार दोस्तों, अगरआपने कॉलेज से मार्कशीट नही लिया है और मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से ले सकते है|
अगर आपने 10वी, 12वी पास किया है और आगे कि पढाई जारी रखने के लिए किसी और कॉलेज में आवेदन देना चाहते है तो उस समय आपको मार्कशीट कि आवश्यकता होती है| अगर आपने अपने कॉलेज से मार्कशीट लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप आवेदन के माध्यम से आग्रह कर सकते है|
कभी-कभी यह होता है कि विद्यार्थी ने कॉलेज पास किया और 5-6 वर्षो के बाद मार्कशीट लेने के लिए कॉलेज जाते है. उस समय कॉलेज अधिकारी आपसे एप्लीकेशन लिखने के लिए कहता है|
अगर आप अंकतालिका के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो उस आवेदन में इन बातों का ध्यान रखें जैसे विषय, संबोधन, अपना परिचय, कारण, अभिवेदन, तारीख और हस्ताक्षर, आदि|
कॉलेज से अंकतालिका लेने के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो आप नीचे लिखे गए आवेदन प्रारूप के अनुसार लिख सकते है|
कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन
दिन्नांक : फरवरी 02, 2025
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
डी. ऐ. वी कॉलेज, सीवान |
विषय : मार्कशीट लेने के लिए आवेदन पत्र |
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं रामू कुमार रोल नंबर- 8 आपके कॉलेज से बी ए, 2014 में प्रथम डिवीज़न से पास हुआ हूँ| महोदय आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि मैंने किसी कारणवश उस समय अपना मार्कशीट कॉलेज से नहीं ले पाया था|
अत: आपसे निवेदन है कि मेरे मार्कशीट देने का कृपा प्रदान करे| जिसके लिए आपका आभारी रहूँगा|
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : रामू कुमार
रोल नंबर- 8
वर्ग : बी ए
Marksheet Lene ke liye Application in English
Date: February 02, 2025
To
The Principal
DAV College, Siwan
Subject: Application for getting marksheet
Respcted Sir,
It is humbly requested that I Ramu Kumar Roll No. 8 have passed BA, 2014 from your college with first division. Sir, I would like to request you that due to some reason I was not able to get my marksheet from the college at that time.
Therefore, I request you to kindly give me my marksheet. For which I will be grateful to you.
Thank you!
Your obedient student,
Name: Ramu Kumar
Roll No.- 8
Class: BA
शरांश: Marksheet Lene ke liye Application in Hindi
आशा करता हूँ की इस आवेदन के माध्यम से कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है|कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |
Related Article
- Resignation letter in Hindi
- Ration card Transfer Application in Hindi| राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन लेटर in Hindi
- मोहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका को पत्र | Mohalle ki Safai ke liye Patra
- CL Application in Hindi |आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन |Bonafide Certificate Application in Hindi
- Mitra ko Badhai Patra | अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए