मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन|Marksheet Correction Application in Hindi

अगर आपने 10वी, 12वी, स्नातक पास किया है और आपके मार्कशीट पर आपका नाम गलत लिखा हुआ| मार्कशीट में आपके नाम में कोई सुधार करवाना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के द्वारा नीचे लिखे गए आवेदन का प्रारूप का पालन कर के सुधार करवा सकते है|

मार्कशीट में कोई सुधार के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है –

  • वर्तमान मार्कशीट
  • आईडी प्रूफ – आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि|
  • आवेदन पत्र,
  • गजट नोटिफिकेशन अगर जरुरत हो |
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन Marksheet Correction Application in Hindi

नोट : जब भी आपको मार्कशीट में कोई सुधार करवाना है एक बार आप बोर्ड अधिकारी से जरुर सलाह लें|

मार्कशीट में नाम सुधार करवाने के लिए हर बोर्ड ने अलग-अलग शुल्क निर्धारण कर रखे है| शुल्क जमा करने लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते है |

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन प्रारूप

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन जब भी आवेदन लिखें निम्न प्रारूप का पालन करे| जिससे आपका मार्कशीट में आसानी से सुधार हो सके |

आवश्यक बिंदुउदाहरण
संबोधनसेवा में, सचीव महोदय, बोर्ड का नाम और पत्ता
दिन्नांक……2024
विषयमार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन
विषय-वस्तुविवरण, आवश्यक सुधार
अभिनिवेदनसमाप्ति के समय अभिनिवेदन के लिए धन्यवाद” या “भवदीय” के साथ पत्र समाप्त करें
अनुलग्न किए गए दस्तावेज़अनुलग्न किए गए दस्तावेज़ विवरण
हस्ताक्षरविवरण के साथ हस्ताक्षर करे

नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in Hindi


सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय
प्रयागराज परीक्षा समिति,
उत्तर-प्रदेश

दिन्नांक : जुलाई 18, 2024

विषय : मार्कशीट में सुधार के हेतु आवेदन पत्र |

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रयाल है, मेरा रोल कोड –8969 और रोल नंबर – 56 है | मैंने उत्तर-प्रदेश राज्य के बोर्ड के द्वारा आयोजित 10वी के परीक्षा 2024 में प्रथम श्रेणी से पास किया है और मुझे कल मेरी विद्यालय से मार्कशीट मिला है |

महोदय मैं आपको इस आवेदन के माध्यम से सूचित करना चाहत हूँ कि बोर्ड के द्वारा मुझे जो मार्कशीट दिया गया है उसमे मेरा नाम गलत अंकित है | मेरा नाम रयाल है जबकि बोर्ड के द्वारा मार्कशीट में मेरा नाम रुयाल अंकित है|

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे मार्कशीट में जो त्रुटि है उसको शीघ्र से शीघ्र सही किया जाए | जिससे मैं आगे की पढाई जारी रखने में कोई समस्या नहीं हो| इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज अनुलग्न कर रहा हूँ|

आपका आज्ञाकारी छात्र :
नाम : रयाल
रोल कोड : 8969
रोल नंबर : 56
विद्यालय : राजकीय विद्यालय, गोरखपुर

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

10वी 12वी नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन


सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय
राजस्थान परीक्षा समिति,
अलवर, राजस्थान |

दिन्नांक : जुलाई 18, 2024

विषय : मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए आवेदन पत्र |

महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सोनू है, मेरा रोल कोड –2524 और रोल नंबर –2525 है | मैंने राजस्थान बोर्ड के द्वारा आयोजित 12वी के परीक्षा 2024 में तृतीये श्रेणी से पास किया है और मुझे कल मार्कशीट मिला है |

महोदय मैं आपको इस आवेदन के माध्यम से आग्रह करना चाहत हूँ कि बोर्ड के द्वारा मुझे जो मार्कशीट दिया गया है उसमे मेरा नाम गलत दर्शाया है | मेरा नाम पप्पू है जबकि बोर्ड के द्वारा मार्कशीट में मेरा नाम चप्पू अंकित है |

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे मार्कशीट में जो त्रुटि है उसको शीघ्र से शीघ्र सही किया जाए | जिससे मैं आगे की पढाई जारी रखने में कोई समस्या नहीं हो| इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज अनुलग्न कर रहा हूँ|

आपका आज्ञाकारी छात्र :
नाम : पप्पू
रोल कोड : 2524
रोल नंबर : 2525
विद्यालय : राजकीय विद्यालय, बीकानेर

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जबाब

Q1. क्या मैं घर बैठे अपने नाम का मार्कशीट में सुधार करवा सकता हूँ?

उत्तर : हाँ आप ऑनलाइन अपने नाम का मार्कशीट में सुधार करवा सकते है| लेकिन उसनके लिए कुछ बोर्ड के पास यह करने की अनुमति है|

Q2. क्या मार्कशीट में सुधार के लिए शुल्क लगते है?

उत्तर : हां, मार्कशीट में सुधार के लिए शुल्क देना पड़ता है|यह आपके बोर्ड पर निर्भर करता है कि कितने शुल्क निर्धारित है |

Q3. क्या मार्कशीट में सुधार के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है?

उत्तर : हां, मार्कशीट में सुधार के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों पेमेंट क्र सकते है|

Q4. मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन लगते है?

उत्तर : मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है-
वर्तमान मार्कशीट
आईडी प्रूफ – आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि|
आवेदन पत्र,
गजट नोटिफिकेशन अगर जरुरत हो, आदि|

आवेदन सम्बन्धी पत्र

एस पी को आवेदन कैसे लिखें?एस पी को आवेदन
बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें?चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

Leave a Comment