अगर आपने 10वी, 12वी, स्नातक पास किया है और आपके मार्कशीट पर आपका नाम गलत लिखा हुआ| मार्कशीट में आपके नाम में कोई सुधार करवाना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के द्वारा नीचे लिखे गए आवेदन का प्रारूप का पालन कर के सुधार करवा सकते है|
मार्कशीट में कोई सुधार के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है –
- वर्तमान मार्कशीट
- आईडी प्रूफ – आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि|
- आवेदन पत्र,
- गजट नोटिफिकेशन अगर जरुरत हो |
नोट : जब भी आपको मार्कशीट में कोई सुधार करवाना है एक बार आप बोर्ड अधिकारी से जरुर सलाह लें|
मार्कशीट में नाम सुधार करवाने के लिए हर बोर्ड ने अलग-अलग शुल्क निर्धारण कर रखे है| शुल्क जमा करने लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते है |
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन प्रारूप
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन जब भी आवेदन लिखें निम्न प्रारूप का पालन करे| जिससे आपका मार्कशीट में आसानी से सुधार हो सके |
आवश्यक बिंदु | उदाहरण |
---|---|
संबोधन | सेवा में, सचीव महोदय, बोर्ड का नाम और पत्ता |
दिन्नांक | ……2024 |
विषय | मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन |
विषय-वस्तु | विवरण, आवश्यक सुधार |
अभिनिवेदन | समाप्ति के समय अभिनिवेदन के लिए धन्यवाद” या “भवदीय” के साथ पत्र समाप्त करें |
अनुलग्न किए गए दस्तावेज़ | अनुलग्न किए गए दस्तावेज़ विवरण |
हस्ताक्षर | विवरण के साथ हस्ताक्षर करे |
नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in Hindi
सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय
प्रयागराज परीक्षा समिति,
उत्तर-प्रदेश
दिन्नांक : जुलाई 18, 2024
विषय : मार्कशीट में सुधार के हेतु आवेदन पत्र |
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रयाल है, मेरा रोल कोड –8969 और रोल नंबर – 56 है | मैंने उत्तर-प्रदेश राज्य के बोर्ड के द्वारा आयोजित 10वी के परीक्षा 2024 में प्रथम श्रेणी से पास किया है और मुझे कल मेरी विद्यालय से मार्कशीट मिला है |
महोदय मैं आपको इस आवेदन के माध्यम से सूचित करना चाहत हूँ कि बोर्ड के द्वारा मुझे जो मार्कशीट दिया गया है उसमे मेरा नाम गलत अंकित है | मेरा नाम रयाल है जबकि बोर्ड के द्वारा मार्कशीट में मेरा नाम रुयाल अंकित है|
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे मार्कशीट में जो त्रुटि है उसको शीघ्र से शीघ्र सही किया जाए | जिससे मैं आगे की पढाई जारी रखने में कोई समस्या नहीं हो| इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज अनुलग्न कर रहा हूँ|
आपका आज्ञाकारी छात्र :
नाम : रयाल
रोल कोड : 8969
रोल नंबर : 56
विद्यालय : राजकीय विद्यालय, गोरखपुर
10वी 12वी नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय
राजस्थान परीक्षा समिति,
अलवर, राजस्थान |
दिन्नांक : जुलाई 18, 2024
विषय : मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए आवेदन पत्र |
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सोनू है, मेरा रोल कोड –2524 और रोल नंबर –2525 है | मैंने राजस्थान बोर्ड के द्वारा आयोजित 12वी के परीक्षा 2024 में तृतीये श्रेणी से पास किया है और मुझे कल मार्कशीट मिला है |
महोदय मैं आपको इस आवेदन के माध्यम से आग्रह करना चाहत हूँ कि बोर्ड के द्वारा मुझे जो मार्कशीट दिया गया है उसमे मेरा नाम गलत दर्शाया है | मेरा नाम पप्पू है जबकि बोर्ड के द्वारा मार्कशीट में मेरा नाम चप्पू अंकित है |
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे मार्कशीट में जो त्रुटि है उसको शीघ्र से शीघ्र सही किया जाए | जिससे मैं आगे की पढाई जारी रखने में कोई समस्या नहीं हो| इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज अनुलग्न कर रहा हूँ|
आपका आज्ञाकारी छात्र :
नाम : पप्पू
रोल कोड : 2524
रोल नंबर : 2525
विद्यालय : राजकीय विद्यालय, बीकानेर
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जबाब
Q1. क्या मैं घर बैठे अपने नाम का मार्कशीट में सुधार करवा सकता हूँ?
उत्तर : हाँ आप ऑनलाइन अपने नाम का मार्कशीट में सुधार करवा सकते है| लेकिन उसनके लिए कुछ बोर्ड के पास यह करने की अनुमति है|
Q2. क्या मार्कशीट में सुधार के लिए शुल्क लगते है?
उत्तर : हां, मार्कशीट में सुधार के लिए शुल्क देना पड़ता है|यह आपके बोर्ड पर निर्भर करता है कि कितने शुल्क निर्धारित है |
Q3. क्या मार्कशीट में सुधार के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है?
उत्तर : हां, मार्कशीट में सुधार के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों पेमेंट क्र सकते है|
Q4. मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन लगते है?
उत्तर : मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है-
वर्तमान मार्कशीट
आईडी प्रूफ – आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि|
आवेदन पत्र,
गजट नोटिफिकेशन अगर जरुरत हो, आदि|
आवेदन सम्बन्धी पत्र
एस पी को आवेदन कैसे लिखें? | एस पी को आवेदन |
बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? | बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें? | चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन |