इंटरनेट के लाभ और हानि |internet ke fayde aur nuksan

Internet ke fayde aur Nuksan : नमस्कार दोस्तों, अगर आप इन्टरनेट के लाभ और हानि के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से आप इंटरनेट के फायदे, इंटरनेट के नुकसान के बारे में जान पायेंगे|

इंटरनेट के लाभ और हानि internet ke fayde aur nuksan

आज के युग में इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है । इंटरनेट के बीना आज कल जिंदगी अधूरी-सी लगती है | जब हम सुबह बेड से उठते है तब से लेकर सोने तक हमारी सभी काम इन्टरनेट के आस-पास घुमती है|

इन्टरनेट एक ऐसा माध्यम है जिसने दुनिया कि रफ्तार तो तेज कर रखा है |इसने व्यापार, संचार, शिक्षा, मनोरंजन,सेवाएं, सूचना आदि क्षेत्रों में इसका योगदान अद्भुत रहा है | अगर हम यह कहे कि इन्टरनेट और मन कि रफ़्तार एक ही श्रेणी में आते है तो यह आश्चर्य कि बात नहीं होगी|

इंटरनेट के लाभ | इंटरनेट के फायदे


इंटरनेट से अनेक लाभ हैं, जिनमें से मुख्य निम्न है-

इंटरनेट के लाभ और हानि

1.मनोरंजन के साधन

इन्टरनेट ने मनोरंजन के साधन को बदल दिया है| पहले मनोरंजन के साधन जैसे मूवीज देखने के लिए सिनेमा जाना पड़ता था| अब आज आप इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे लेटेस्ट मूवीज देख सकते है| आज कल घर बैठे आसानी से कोई भी मूवीज, वेब-सीरीज का आनंन्द ले सकते है | अभी बर्तमान में नेत्फ्लिक्स, अमेज़न-प्राइम, जिओ-सिनेमा, आदि पर देख सकते है |

अगर आप स्पोर्ट्स के शोखीन है तो आपको अब स्टेडियम जाने कि आवश्यकता नहीं है| घर बैठे आसानी से DISNEY HOTSTAR, JIO CINEMA, SONY SPORTS आदि पर अपने पसंदीदा खेल देख सकते है |

2. व्यापार और वाणिज्य में तेजी से बढ़ावा

इन्टरनेट ने देश के व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में क्रांति ला दी है |आज कल आप आसानी से अपने वाणिज्य और व्यापार को तेजी से बढ़ा सकते है|पहले व्यापार को प्रचार के लिए न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पेपर, आदि कि सहायता से कि जाती थी, जोकि छोटे-छोटे बिज़नेस के लिए आसन नहीं था, क्योकि उसमे पैसा ज्यादा लगते थे|

व्यापार और वाणिज्य को तेजी से बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रोमोट कर सकते है वह भी अपने हिसाब से लागत के अनुसार| आप अपने व्यापार का प्रचार Google ADS, Facebook ADS, INSTAGRAM ADS, आदि के माध्यम से अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है |

अगर आप कोई सामान बेचना या खरीदना चाहते है तो आप इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे आसानी से AMAZON, FLIPKART, MYNTRA आदि से अपने प्रोडक्ट्स को आसानी से बेच सकते है |

3. ज्ञान और सूचना का संग्रहालय

इंटरनेट ज्ञान और सूचना का एक विशाल संग्रहालय है, अगर आप किसी भी विषय पर जानकारी प्राप्त करना चाहते है, आप जैसे ही सर्च इंजन पर इंटर करते है तो पलक झपकते ही आपके सामने हजारो रिजल्ट होता है|

आप कोई भी जानकारी सरकारी योजना, आस-पास फेमस शोप्स, विद्यालय. कॉलेज, राष्टीय- अंतराष्टीय समाचार, आपके मन से जो सवाल है उसका जबाब आपके सामने स्क्रीनपर सर्च अपने पर आ जाता है | GOOGLE SEARCH, BING, YAHOO कुछ प्रमुख सर्च इंजन है, जहाँ आप ज्ञान और सूचना कि जानकरी हासिल कर सकते है |

4. संचार में सुधार

संचार के सबसे बड़ा साधन इन्टरनेट है | इसके पहले संचार के लिए डाक के माध्यम से कोई भी सूचना का संचार किया जाता था| आज कल इन्टरनेट के माध्यम से आप कोई भी लैटर, कार्ड, नोट्स आदि आसानी से भेज सकते है |

इन्टरनेट के माध्यम से आप कोई भी सन्देश कुछ ही मिनटों में आप करोडो लोगो के पास भेज सकते है | इन्टरनेट से सबसे बड़ा लाभ संचार में सुधार के लिए हुआ है |

5. शिक्षा के क्षेत्र में सुधार:

इन्टरनेट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा सुधार हुआ है | इन्टरनेट के द्वारा आप आप किसी भी स्कूल/कॉलेज के बारे में जानकरी आप आसानी से कर सकते है | कोई भी विद्यार्थी इन्टरनेट के माध्यम से कोई भी जानकरी आसानी से ले सकते है |

इन्टरनेट के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन फॉर्म, एडमिशन आदि कर सकते है | इन्टरनेट से सबसे ज्यादा प्रभावित डिस्टेंस लर्निंग को किया है | आप घर बैठे किसी भी कॉलेज में नामांकन ले सकते है |अब आपको जेनरल एग्जाम, हायर एग्जाम, या किसी भी प्रकार के एग्जाम के लिए आपको घर से बहार जाने कि जरुररत नहीं है आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन क्लास से जुड़ सकते है |

इंटरनेट के नुकसान| इंटरनेट के हानि 


इंटरनेट के फायदे के साथ कुछ नुकसान भी हैं-

इंटरनेट के नुकसान इंटरनेट के हानि 

1. गोपनीयता और सुरक्षा जोखिम होने कि संभावना

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो इसमें पर गोपनीयता और सुरक्षा हमेशा खतरे में रहती है, क्योंकि हैकर्स और अन्य साइबर अपराधी इन्टरनेट के माध्यम सेआपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकते हैं।

2. लत और स्वास्थ्य समस्याएं

अगर आप आवश्यकता से ज्यादा इन्टरनेट चलाते है तो आपको इंटरनेट की लत एक सम्बन्धी स्वास्थ्य समस्याहो सकती है,जिसके कारण आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। अत: इन्टरनेट हमेशा आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल करे |

3.साइबर अपराध बढ़ने कि सम्भावना

इंटरनेट के नुकसान में साइबर अपराध भी एक समस्या है| साइबर अपराधी आपकी इनफार्मेशन चुरा कर साइबर धोखाधड़ी कर स्केट है | अत: इन्टरनेट पर अगर कोई लुभावना या लालच दे तो उसपर ध्यान नहीं दे|इन्टरनेट पर हमेशा सही वेबसाइट चयन कुछ आर्डर करना चाहिए|

4. गलत सूचना और प्रचार होने कि सम्भावना

इंटरनेट पर गलत सूचना और प्रचार फैलाना आसान है| लोग सोशल-मीडिया या किसी और प्लातेफ़ोर्म से कोई गलत सूचना का प्रचार कर गुमराह किया जा सकता है।अत: अगर आपको कोई वायरल विडियो आये तो उसका सत्यापन के के ही उसपर कोई प्रतिक्रिया दे|

शरांश : इंटरनेट के लाभ और हानि | internet ke fayde aur nuksan


आशा करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से आप इंटरनेट के लाभ और हानि के बारे में जान पायेंगे|इन्टनेट ने इस दुनिया को प्रभावित किया है| इन्टरनेट के फायदे को भुलाया नहीं जा सकता|इन्टरनेट से अनेको फायदे है | अगर आप इन्टरनेट को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करते है, तो आपको नुकसान होने कि सम्भावना कम है|

Leave a Comment