Character Certificate Application in Hindi : अगर आप अपने कॉलेज, विद्यालय से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से पत्र लिख सकते है |
अपने विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए |
424, आजाद नगर
न्यू दिल्ली
दिनांक : 30 जून, 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
साइंस कॉलेज,
पटना |
विषय : चरित्र प्रमाण-पत्र लेने हेतु आवेदन-पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैंने आपके विश्वविद्यालय से वर्ष 2024 में बी.कॉम. की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब मैं रामदयाल कॉलेज से बी.एड. करने जा रहा हूँ। चूँकि मेरी काउन्सलिंग हो गई है| मुझे अपने पसन्दीदा महाविद्मेंयालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण पर्ची भी मिल गई है । मैंने सम्बन्धित कॉलेज से नामांकन के लिए सम्पर्क किया, तो मुझे बताया गया कि आपको बी.कॉम तक के प्रमाण-पत्र के साथ-साथ चरित्र प्रमाण पत्र की भी जमा करना होगा|
अतः आप से नम्र निवेदन है कि मुझे शीघ्र ही मेरे चरित्र प्रमाण-पत्र जारी करने के कृपा प्रदान करे | जिससे मैं आगे की पढाई के लिए प्रवेश ले सकूँ|
धन्यवाद।
भवदीय
रामू कुमार
बिजली लोड बढ़ाने के लिए आवेदन | Meter Load badhane ke liye Application
RTI Application Format in Hindi | आरटीआई आवेदन पत्र | RTI आवेदन लिखने का तरीका 2 तरीका