Avkash Hetu Pradhanacharya ko Patra : नमस्कार बच्चों, अगर आप महिला प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखने के लिए इस पोस्ट को आवश्य पढ़ें |
महिला प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र को आवेदन पत्र लिखते समय एक सम्मानजनक और औपचारिक लहजा का इस्तेमाल करना चाहियें| महिला प्रधानाचार्य के लिए अतिरिक्त ध्यान देने योग्य बातें जैसे सम्मानजनक शब्द का इस्तेमाल, उनकी भूमिका का सम्मान, समस्या का समाधान-उन्मुख दृष्टिकोण, धैर्य और समझ, आदि का ध्यान रखें|
महिला प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखते समय पत्र हमेशा औपचारिक भाषा, सही संबोधन का उपयोग, विनम्र अभिवादन, छुट्टी का कारण,स्पष्ट और संक्षिप्त विषय, विनम्र अनुरोध, आभार, अनुक्रमांक, दिनांक नाम, कक्षा, , हस्ताक्षर आदि को शामिल करें|
आप महिला प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखने के लिए नीचें लिखें गएँ प्रारूप का पालन कर सकते है| आप आवश्यका अनुसार बदलाव कर सकते जैसे नाम, वर्ग, विद्यालय का नाम,आदि|
महिला प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
दिन्नांक : अप्रैल 12, 2025
माननीय प्रधानाचार्या जी,
कन्या विद्यालय
पचरुखी, सीवान|
विषय: अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं पिंकी कुमारी आपके विद्यालय की कक्षा 8वी की छात्रा हूँ। मुझे मेरे मामा के शादी में जाना है ,जिसके कारण दिनांक अप्रैल 14, 2025 से अप्रैल 19, 2025 तक विद्यालय में अनुपस्थित रहूंगी|
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे 6 दिन के लिए अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
नाम : पिंकी कुमारी
कक्षा : 8वी
रोल न : 12

Avkash Hetu Pradhanacharya ko Patra in English
Date: April 12, 2025
Honorable Principal,
Kanya Vidyalaya
Pachrukhi,Siwan
Subject: Application for leave
Respected Madam,
It is humbly requested that I Pinky Kumari am a student of class 8th of your school. I have to go to my maternal uncle’s wedding, due to which I will be absent from school from April 14, 2025 to April 19, 2025.
Therefore, it is humbly requested to you to kindly grant me leave for 6 days. I will be grateful to you for this.
Your obedient student,
Name: Pinky Kumari
Class: 8th
Roll No: 12
शरांश: Avkash Hetu Pradhanacharya ko Patra
आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से महिला प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिख सकते है| महिला प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|