Application to Block education Officer : अगर आप प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एक शिक्षा अधिकारी होता है जिसका काम उस प्रखंड के शिक्षा की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना होता है|प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इंग्लिश भाषा में Block Education Officer और BEO कहते है|
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का चयन राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा और कुछ लोगो का चयन पदोन्नति के आधार पर भी की जा सकती है|
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मुख्य काम
- अपने प्रखंड के अंतर्गत आपने वाले प्राथमिक और माध्यमिक सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों को पर्यवेक्षण करना|
- नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार अपने प्रखंड के अंतर्गत जितने भी शिक्षक है उनको आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण करवाना |
- प्रखंड के अंतर्गत स्कूल में बच्चो के अनुसार किताब टॉयलेट, भवन फर्नीचर आदि का व्यवस्था करवाना आदि|
- केंद और राज्य सरकार के योजना को अपने प्रखंड में सुचारू रूप से चलवाना आदि|
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास आवेदन पत्र प्रारूप |application to block education officer
सेवा में,
श्रीमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदय,
पचरुखी, सिवान
बिहार |
दिनांक : जुलाई 07, 2024
विषय : विद्यालय में नये भवन निर्माण हेतु आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजू कुमार सिंह आपका ध्यान राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर की आकर्षित करना चाहता हूँ| महोदय इस विद्यालय में 5 कमरा है, जिसमे 3 कमरे जर्जर हो चुके है| हालत यह है कि बच्चो को वत वृक्ष के नीचे पढ़ते है | वर्षा के दिनों में छतों से पानी टपकता रहता है और डर है कि कोई घटना घटित न हो जाए |
अत: महोदय आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नया भवन का निर्माण कराने कि कृपा प्रदान करे|
आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।
भवदीय,
राजू कुमार सिंह
समाज सेवक
हस्ताक्षर………….
मोबाइल :
Application for sick leave in Hindi | बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखे ? Character Certificate Application in Hindi