प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें ? [application to block education officer]

Application to Block education Officer : अगर आप प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एक शिक्षा अधिकारी होता है जिसका काम उस प्रखंड के शिक्षा की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना होता है|प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इंग्लिश भाषा में Block Education Officer और BEO कहते है|

Application to Block education Officer, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास आवेदन पत्र

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का चयन राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा और कुछ लोगो का चयन पदोन्नति के आधार पर भी की जा सकती है|

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मुख्य काम

  • अपने प्रखंड के अंतर्गत आपने वाले प्राथमिक और माध्यमिक सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों को पर्यवेक्षण करना|
  • नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार अपने प्रखंड के अंतर्गत जितने भी शिक्षक है उनको आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण करवाना |
  • प्रखंड के अंतर्गत स्कूल में बच्चो के अनुसार किताब टॉयलेट, भवन फर्नीचर आदि का व्यवस्था करवाना आदि|
  • केंद और राज्य सरकार के योजना को अपने प्रखंड में सुचारू रूप से चलवाना आदि|

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास आवेदन पत्र प्रारूप |application to block education officer


सेवा में,
श्रीमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदय,
पचरुखी, सिवान
बिहार |

दिनांक : जुलाई 07, 2024

विषय : विद्यालय में नये भवन निर्माण हेतु आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजू कुमार सिंह आपका ध्यान राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर की आकर्षित करना चाहता हूँ| महोदय इस विद्यालय में 5 कमरा है, जिसमे 3 कमरे जर्जर हो चुके है| हालत यह है कि बच्चो को वत वृक्ष के नीचे पढ़ते है | वर्षा के दिनों में छतों से पानी टपकता रहता है और डर है कि कोई घटना घटित न हो जाए |

अत: महोदय आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नया भवन का निर्माण कराने कि कृपा प्रदान करे|

आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

भवदीय,
राजू कुमार सिंह
समाज सेवक
हस्ताक्षर………….
मोबाइल :


Application for sick leave in Hindi | बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखे ? Character Certificate Application in Hindi

Leave a Comment