Application for Leave of Absence in Hindi |अनुपस्थिति के लिए अवकाश पत्र कैसे लिखें?

Application for Leave of Absence in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप अपने फैक्ट्री से अनुपस्थिति के लिए अवकाश पत्र लिख सकते है|

अगर आप अनुपस्थिति के लिए अवकाश पत्र लिखते है तो उसके अनेको. उद्देश्य हो कसते है, जैसे औपचारिक अनुमति प्राप्त करना, नियोक्ता को आश्वस्त करना, पेशेवर रवैया प्रदर्शित करना, आदि हो सकते है| अत: जब भी आपको अनुपस्थिति रहना हो आवेदन पत्र आवश्य लिखें|

अनुपस्थिति के लिए अवकाश पत्र लिखने के लिए नीचे लिखें गए बिन्दुवों को आवश्य शामिल करे-

शीर्षक – अनुपस्थिति अवकाश पत्र |
प्रेषक की जानकारी- नाम, ईमेल, विभाग |
प्राप्तकर्ता की जानकारी- मानव संसाधन विभाग, कंपनी का नाम |
तारीख – आवेदन लिखने की तारीख|
विषय : संक्षिप्त और स्पष्ट विषय लिखें |
संबोधन- महोदय/महोदया |
पत्र का मुख्य भाग : अनुपस्थिति की कारण और तिथिं|
समापन : भवदीय/सादर
हस्ताक्षर………

अनुपस्थिति के लिए अवकाश पत्र कैसे लिखें?

दिन्नांक : मई 15, 2025

सेवा में,
मानव संसाधन विभाग,
प्रकाश इन्फोटेक,
न्यू दिल्ली |

विषय : छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा (…………) है और मैं आपके कंपनी (………………) में पोस्ट (……) पद पर तैनात हूं| महाशय आपको सूचित करना चाहते हैं की मेरे बेटे के शादी कार्यक्रम में दिनांक 17 मई से 24 मई, 2025 तक सात दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है|

अतः आपसे नंबर निवेदन है मुझे इस अवसर छुट्टी देने का कृपा प्रदान करें | जिसके लिए मैं सदाआभारी रहूंगा |

सधन्यवाद !

भवदीय,
नाम : मुन्ना सिंह
कर्मचारी कोड : 36962
मोबाइल : 91123 xxxx65

Application for Leave of Absence in Hindi

Application for Leave of Absence

Date: May 15, 2025

To,
Human Resources Department,
Prakash Infotech,
New Delhi |

Subject: Application for Leave

Respcted Sir,
It is my humble request that I am (…………) and I am posted at post (……) in your company (………………). Sir, I want to inform you that I need seven days leave from 17th May to 24th May, 2025 for my son’s wedding ceremony.

Therefore, you are requested to kindly grant me leave on this occasion. For which I will always be grateful.

Thank you!

Yours sincerely,

Name: Munna Singh
Employee Code: 36962
Mobile: 91123 xxxx65

शरांश:Application for Leave of Absence in Hindi

आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी सेअनुपस्थिति के लिए अवकाश पत्र लिख सकते है|अनुपस्थिति के लिए अवकाश पत्र लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|

Leave a Comment