Resign letter Kaise likhte Hain : अगर आप सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है और “सिक्योरिटी गार्ड रिजाइन लेटर हिंदी” में लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |
अगर आप सिक्योरिटी गार्ड रिजाइन लिखने से पहले निम्न बातो की ध्यान दे, ताकि आपको भविष्य में कोई समस्या का पालन नहीं करना पड़े |
- रिजाइन देने से पहले जिस नई कंपनी में जॉब लगी है. उसके ऑफर लेटर मिलने के बाद की रिजाइन दे |
- रिजाइन लेटर देने से पहले जिस कंपनी में आपका चयन हुआ है उसकी विवरण इन्टरनेट के माध्यम से चेक कर ले, जैसे सैलरी आने का समय, बोनस , गिफ्ट, पी. एफ. आदि |
- जिस कंपनी में अभी कार्यरत है अपने सुपरवाइजर को नई जॉब के बारे में बताये और नोटिस पीरियड दिन पूछे |
- नई कंपनी में पिछली कंपनी से ज्यादा फायदा मिल रहा है तब ही रिजाइन दे |
सिक्योरिटी गार्ड रिजाइन लेटर हिंदी सैंपल | Security Guard Resign letter Kaise likhte hain?
[ सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब…………………………………… प्रेषित का विवरण ]
विषय : सिक्योरिटी गार्ड रिजाइन लेटर|
माननीय महोदय,…………………………………………………………सम्बोधन
मेरा नाम रामू है …………………………………………………………….. विषय वस्तु
सधन्यवाद ……………………………………………………………अभिवादन
भवदीय………………………………………………………………………..अभिनिवेदन
सिक्योरिटी गार्ड रिजाइन लेटर हिंदी |Security Guard Resign letter Kaise lika jata hain
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
रामदयाल सिक्योरिटी एजेंसी
पड़ोली के टोला
सिवान बिहार- 841233
दिनांक : 27 नवंबर 2023
विषय : त्यागपत्र देने के संबंध में
महाशय सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम मोनू कुमार है और मैं आपकी कंपनी में पिछले 5 वर्षों से सिक्योरिटी गार्ड के पोस्ट पर तैनात हूंमेरा कर्मचारी कोड1212 है| पिछले 5 सालों में मैं इस कंपनी में बहुत चीज सीखे हैं जिससे मेरे भविष्य मेंआगे चलकर बहुत कुछ मिलने वाला है | मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरा चयन अंकित इंडस्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर हो गया है जहां बेहतर सैलरी भी मिल रही है और मेरा पद उन्नति भी हो रहा है |
मुझे जो नए अवसर मिला है इसके लिए मैं इस कंपनी का धन्यवाद देता हूं और इस कंपनी का उज्जवल भविष्य की कामना करता हूंकंपनी के द्वारा जो 30 दिन का नोटिस पीरियड निर्धारित किया गया हैउसको पालन करने लिएआज से मैं नोटिस पीरियड करूंगा |
अतः आपसे निवेदन है कि मेरा सिक्योरिटी गार्ड से इस्तीफा पत्र तारीख 27 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक नोटिस पीरियड स्वीकार करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा |
सधन्यवाद !
भवदीय,
नाम : मोनू कुमार
कर्मचारी कोड : 3543
मोबाइल : 9189xxxx65
Format Security Guard Resignation letter in Hindi
इस प्रकार आप आसानी से सिक्योरिटी गार्ड रिजाइन लेटर हिंदी | Resign letter Kaise likhte hain लिख पायेंगे|
- सिक्योरिटी गार्ड छुट्टी के लिए एप्लीकेशन | Security guard leave Application in Hindi
- सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र 2023| Sample Application for Security Guard Job in Hindi|
- नया बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन | Bijli Meter Change Application in Hindi
- SP ko Application Kaise likhe | एस पी को आवेदन कैसे लिखे? : 2023
|