अगर आप दिल्ली में घूमना चाहते है तो मेट्रो के बाद बस के द्वारा आसानी से दिल्ली घूम सकते है| DTC दिल्ली में चलने वाले बस को संचालन करती है | दिल्ली में महिलायों के लिए बस यात्रा फ्री है | महिलाये
डीटीसी बस में फ्री में सफ़र कर सकती है|
अगर आप पुरुष यात्री है तो आपको डीटीसी बस में टिकट लेनी पडती है अगर Non-AC बस है तो आपको 5, 10,15 रूपये का टिकट लेना पड़ता है| AC बस में आपको 10, 20, 25 का टिकट लेना पड़ता है |
डीटीसी बस में आप पहले चार्टर ऐप से टिकट बुक करते थे जिसपर आपको 10 प्रतिशत कि छूट मिलती है| अब आप डीटीसी बस की टिकट 70-90 प्रतिशत छूट पर टिकट ले सकते है, उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना है|
WhatsApp से डीटीसी बस टिकट कैसे बुक करें?
स्टेप्स#1. सबसे पहले आपको 8744073223 नंबर अपने मोबाइल में सेव करे |
स्टेप्स#2. अपना वाट्सऐप(WhatsApp) ओपन करे और जो आपने नंबर सेव किया है उसको ओपन करे|
स्टेप्स#3. अब HI लिखकर भेज दे |
स्टेप्स#4. अब आप अपनी भाषा चुने | अपने अनुसार हिंदी और इंग्लिश का चयन कर सकते है |
स्टेप्स#5. अब आपको स्क्रीन पर BOOK Ticket, Download Ticket, Last Transaction का आप्शन मिलेगा, उसमे बुक टिकट (BOOK Ticket) पर क्लिक करे|
स्टेप्स#6. अब आप दिए गए दोनों विकल्पों में से Book BY QR पर क्लिक करे |
स्टेप्स#7. अब आपको एक लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करे |अगर आप बस में लगे QR कोड से टिकट बुक करना चाहते है तो आप Open Scanner पर क्लिक करे | अगर QR कोड दिख नहीं रहा है बस नंबर डाले और सबमिट पर क्लिक करे|
स्टेप्स#8. आप जिस लोकेशन से बस में बैठे है वह लोकेशन चूने और जिस लोकेशन पर जाना है वह चुने और Continue पर क्लिक करे |
स्टेप्स#9. पेमेंट मोड चुने और Next पर क्लिक करे |
स्टेप्स#10. अब पे नो पर क्लिक करे | अपना पेमेंट सम्बन्धी जानकरी डाले और OK पर क्लिक करे | अब कुछ ही सेकंड में आपको टिकट मिल जाएगा |
आशा करता हूँ आपने आसानी से अपना टिकट बुक कर लिया होगा और डिस्काउंट का फायदा भी मिला होगा| पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो |
- Company me resign letter in Hindi | कंपनी में रिजाइन लेटर कैसे लिखे?
- सूचना प्रौद्योगिकी पर निबंध |Essay on Technology in Hindi
- अपने क्षेत्र में बिजली कि समस्या होने पर ऊर्जा मंत्री को आवेदन पत्र कैसे लिखे?
- मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन|Phone chori Application in Hindi
- UP के सरकारी हॉस्पिटल का मोबाइल से पर्ची कैसे निकाले?