Company me resign letter in Hindi | कंपनी में रिजाइन लेटर कैसे लिखे?

Company me resign letter in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी कंपनी में कार्यरत है और आपकी नौकरी किसी और कंपनी में आपकी जॉब लग गई है तो आप कंपनी में रिजाइन लेटर लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

Company me resign letter in Hindi कंपनी में रिजाइन लेटर कैसे लिखे

रिजाइन लेटर क्या है?

रिजाइन लेटर एक औपचारिक पत्र होता है जिसे कोई व्यक्ति नौकरी छोड़ने के लिए अपने कंपनी या संगठन को सुचीत करता है, जिसमे कंपनी छोड़ने का कारण और विवरण स्पष्ट रूप से बताता है।

रिजाइन लेटर लिखने का महत्व:

  • अगर आप किसी कंपनी में रिजाइन लेटर लिखते है तो इससे आपके और कम्पनी के सम्बन्ध को बनाये रखने में मदत करता है |
  • अगर आप किसी कंपनी में रिजाइन लेटर लिखते है तो उससे आपको पूर्ण रूप से बकाया मिलता है |
  • अगर आप किसी कंपनी में रिजाइन लेटर लिखते तो कंपनी आपके जगह पर किसी और कि नियुक्ति आसानी से कर सकता है|

एक अच्छा रिजाइन लेटर लिखने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

रिजाइन लेटर हमेशा स्पष्ट और संक्षिप्त में लिखे |
अपने लेटर में जिस कंपनी में जॉब करते है उसकी आभार व्यक्त करें |
रिजाइन लेटर में सकारात्मक बाते लिखें जो कंपनी के हित में हो |

रिजाइन लेटर का नमूना :

[ सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब…………………………………… प्रेषित का विवरण ]

विषय : नौकरी से त्याग पत्र देने के लिए आवेदन पत्र |

माननीय महोदय,…………………………………………………………सम्बोधन

रिजाइन देने के कारण……………………………………………………………विषय वस्तु विवरण

सधन्यवाद ……………………………………………………………अभिवादन

भवदीय………………………………………………………………………..अभिनिवेदन

धन्यवाद,
[आपका नाम]
[आपका हस्ताक्षर]

कंपनी में रिजाइन लेटर कैसे लिखे


दिन्नांक : अगस्त 08, 2024

सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक,
RNS इलेक्ट्रॉनिक्स
लाल कुआँ |

विषय : त्यागपत्र देने के संबंध में

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा सोनू और मेरा कर्मचारी कोड – 2525 है और मैं आपकी कंपनी में पिछले 4 वर्षों से पर्यवेक्षक के पोस्ट पर तैनात हूँ | पिछले 4 सालों में मैं इस कंपनी में जो मैंने सिखा है वह मेरे आनेवाले भविष्य में बहुत काम आएगा|

महाशय , मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरा चयन कोग्नेट में मैनेजर के पद पर हो गया है और मेरा पद उन्नति भी मिल रहा है|

मुझे जो नए अवसर मिला है इसके लिए मैं इस कंपनी का धन्यवाद देता हूं और इस कंपनी का उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं|

अतः आपसे निवेदन है कि इस्तीफा पत्र स्वीकार करे और में तारीख अगस्त 08, 2024 से सितम्बर 07, 2024 नोटिस पीरियड पर रहूँगा | जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा |

सधन्यवाद !

भवदीय,
नाम :सोनू


Date: August 08, 2024

To,
Factory Manager,
RNS Electronics
Lal Kuan

Subject: Resignation Letter

Respected Sir,

Sir, My name is Sonu and my employee code is – 2525 and I have been posted in your company on the post of supervisor for the last 4 years. What I have learned in this company in the last 4 years will be very useful in my future.

Sir, I am very happy to inform you that I have been selected for the post of Manager in Cognet and I am also getting promotion.

I thank this company for the new opportunity I have got and wish this company a bright future.

Therefore, you are requested to accept the resignation letter and I will be on notice period from August 08, 2024 to September 07, 2024. For which I will always be grateful to you.

Thank you!

Yours sincerely,
Name:Sonu

आवेदन सम्बन्धी पत्र

एस पी को आवेदन कैसे लिखें?एस पी को आवेदन
बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें?चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

Leave a Comment