ATM Unblock Application in Hindi : नमस्कार, अगर आप एटीएम कार्ड अनब्लॉक के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिउए इस पोस्ट को आवश्य पढ़े| इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से एटीएम कार्ड अनब्लॉक के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है|
एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिखने के मुख्य कारण सुरक्षा की पुष्टि, रिकॉर्ड और दस्तावेज़ीकरण, नियमों का पालन, गलती की पहचान और सुधार,पहचान सत्यापन, आदि हो सकता है|एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिखना एक मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल है जो आपकी और बैंक दोनों की सुरक्षा और हितों की रक्षा करता है।
एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों जैसे औपचारिकता, स्पष्टता, विवरण, पहचान और पते का प्रमाण संलग्न करना चाहियें| जिसके बाद आपका एटीएम कार्ड अनब्लॉक होगा|
एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आवश्यक जानकारी शामिल करें जैसे नाम, बैंक खाता संख्या, एटीएम कार्ड का नंबर, कार्ड ब्लॉक होने का कारण, आपकी संपर्क जानकारी, आदि|
एटीएम कार्ड अनब्लॉक के लिए आवेदन पत्र
दिन्नांक : जुलाई 18, 2025
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
बंधन बैंक
सीवान, बिहार |
विषय: एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं, मोनू कुमार, आपके बैंक का एक बचत/चालू खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता संख्या 25258969XX है|
महोदय, मेरा एटीएम कार्ड, जिसका नंबर 2565-XXXX-2525-XXXX-6936 है,जिसको मैं शौपिंग मॉल में भूल गया था, जिसके कारण मैंने ब्लाक कराया था| आज मुझे एटीएम कार्ड मिल गया है जिसको में इस्तेमाल करना चाहता हूँ|
अतः, आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द अनब्लॉक करने की कृपा करें जिससे मैं बैंकिंग सेवाओं का पुनः उपयोग कर सकूँ।
धन्यवाद।
भवदीय,
नाम : मोनू कुमार
मोबाइल : 892656XX

ATM Unblock Application in English
Date: July 18, 2025
To,
Branch Manager
Bandhan Bank
Siwan, Bihar
Subject: Application for unblocking ATM card
Respected Sir,
It is humbly requested that I, Monu Kumar, am a savings/current account holder of your bank. My savings account number is 25258969XX.
Sir, my ATM card, whose number is 2565-XXXX-2525-XXXX-6936, I had forgotten it in the shopping mall, due to which I had blocked it. Today I have got the ATM card which I want to use.
Therefore, it is humbly requested to you to unblock my ATM card as soon as possible so that I can use the banking services again.
Thank you !
Yours sincerely,
Name: Monu Kumar
Mobile: 892656XX
शरांश: ATM Unblock Application in Hindi
आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से एटीएम कार्ड अनब्लॉक के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है| एटीएम कार्ड अनब्लॉक के लिए आवेदन पत्र लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|