Application for sick leave in Hindi | बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

Application for sick leave in Hindi : यदि आप किसी संस्थान, कॉलेज, स्कूल, जॉब आदि में संलग्न है और आपकी तबीयत सही नहीं है , तो आप छुट्टी के लिए अपने संस्थान को आवेदन लिख सकते है |अगर आप कही नौकरी करते है और आप अपने संस्था को आवेदन के माध्यम से सुचीत कर देते है तो अगर आपका सीक लीव हो तो आपके वेतन से कोई कटौती नहीं की जाती है |

Application for sick leave in Hindi बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

Sick leave को हिंदी में बीमारी के लिए अवकाश कहते है , अगर आप बीमारी के कारण छुट्टी लेना चाहते है तो आपका छुट्टी की कटौती आपके पहले जो बैलेंस सीक लीव होता है उसमे से कम किया जाता है उसके बाद PL (Paid leave) से कटौती की जाती है |

आप किसी भी संस्था, कंपनी, कार्यालय में नौकरी करते है और आपका कोई भी पोस्ट हो जैसे सिक्यूरिटी-गार्ड, हेल्पर, वेल्डर, ऑफिस बॉय, सेल्स मेन, फिटर आदि है और सीक लीव के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो इस आवेदन के माध्यम से कर सकते है |आप जब भी आवेदन लिखे नीचे लिखे फॉर्मेट का पालन कर सकते है|


बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र |नमूने | बीमारी पर प्रार्थना पत्र


सेवा में
श्रीमान
कारखाना प्रबंधक
कम्पनी का नाम…………………………………………………….[पत्र प्राप्त करने वाले का पत्ता]

विषय: बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र……………………..[विषय]

महाशय,…………………………………………………………………[सम्बोधन]

सविनय निवेदन है कि मैं (नाम लिखें) आपके कंपनी के (कंपनी के नाम) पद पिछले 10 वर्षो से सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हूँ | महोदय कल मेरा तबियत अचानक ख़राब हो गई मैं जब डॉक्टर को दिखया तो मेरा ब्लड टेस्ट हुआ है जिसके माध्यम से मुझे मुझे डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है | महाशय इस कारण से मुझे दिन्नांक 01 जुलाई से एक सप्ताह 07 जुलाई तक छुट्टी पर रहूँगा|

अतः श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मुझे छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे| जिसके लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा| इस आवेदन के साथ-साथ मेडिकल रिपोर्ट जमा कर रहा हूँ|

धन्यवाद!

भवदिव
नाम: (अपना नाम लिखें)
पद का नाम:(आप जिस पद पर काम करते है उसका नाम डाले )
मोबाइल नंबर:(मोबाइल नंबर डाले )

Application for sick leave in Hindi


Application for sick leave in Hindi | बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र



बीमारी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
RMG, सिवान

दिन्नांक : जुलाई 01, 2024

विषय: बीमारी की छुट्टी के लिए लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

मेरा नाम रमेश कुमार है और मैं आपके विद्यालय के 8वी का छात्र हूँ| कल विद्यालय से आने के बाद अचानक मेरे पेट में दर्द हुआ, जिसको दिखाने के लिए सुदर्शन हॉस्पिटल गया था | डॉक्टर ने रिपोर्ट के आधार पर मुझे 5 दिन आराम करने की सलाह दिया है | जिसके कारण महाशय अगले 5 दिनों तक विद्यालय नहीं आ पाउँगा |

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मेरे तबीयत को ध्यान में रखते हुए मुझे छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे|जिसके लिए मैं आपका सदा आपकी आभारी रहूँगा| इस आवेदन के साथ-साथ मेडिकल रिपोर्ट जमा कर रहा हूँ|

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: रमेश कुमार
क्लास: 8वी


शरांश:

आशा करता हूँ इस आवेदन के माध्यम से आप बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो आपको बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने से आप छुट्टी निश्चित रूप से प्राप्त कर सकते है| इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो जरुर कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते |

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखे ? Character Certificate Application in Hindi

Leave a Comment