Duplicate Marksheet Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए इस पोस्ट को आवश्य पढ़ें|
डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमे से मुख्य कारण मार्कशीट खो जाना या गुम हो जाना, क्षतिग्रस्त होना, नाम या अन्य जानकारी में सुधार, उच्च शिक्षा के लिए, नौकरी के लिए, चोरी हो जाना, आदि|
एक मार्कशीट में मुख्यत: निम्न जानकारी होती है जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर / एनरोलमेंट नंबर, कक्षा / पाठ्यक्रम, उत्तीर्ण होने का वर्ष, आदि, जानकारी होती है|
डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी प्रारूप
दिन्नांक : अगस्त 27, 2025
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
डी ए वी, कॉलेज
सीवान, बिहार
विषय: डुप्लीकेट मार्कशीट जारी करने के लिए आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं, प्रकाश कुमार, आपके कॉलेज का 12वी का छात्र रहा हूँ। मेरा रोल नंबर 2525, और रोल कोड- 2565 है| महोदय आपको सूचित करना चाहता हूँ की दुर्भाग्यवश, मेरी मूल मार्कशीट फट गई है। मुझे यह मार्कशीट आगे की पढ़ाई या नौकरी के लिए चाहिए।
अतः, आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे जल्द से जल्द मेरी डुप्लीकेट मार्कशीट जारी करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। इस आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज एफिडेविट, आधार की कॉपी आदि संलग्न कर रहा हूँ|
धन्यवाद।
भवदीय,
नाम : प्रकाश कुमार
पत्ता : सीवान
Duplicate Marksheet Application in English
Date: August 27, 2025
To
The Principal
DAV College
Siwan, Bihar
Subject: Application for issue of Duplicate mark sheet
Respected Sir,
It is my humble request that I, Prakash Kumar, have been a 12th class student of your college. My roll number is 2525, and roll code- 2565. Sir, I want to inform you that unfortunately, my original mark sheet is torn. I need this mark sheet for further studies or job.
Therefore, you are requested to please issue me my duplicate mark sheet as soon as possible. For which I will always be grateful to you. I am attaching the necessary documents like affidavit, copy of Aadhar etc. with this application form.
Thank you.
Yours sincerely,
Name: Prakash Kumar
Address: Siwan

शरांश: Duplicate Marksheet Application in Hindi
आशा करता हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी लिख सकते है| डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|
- ATM Unblock Application in Hindi |एटीएम कार्ड अनब्लॉक के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
- TOP 6 Applications of Cloud Computing
- Application for Job in Hindi | नौकरी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
- TC lene ke liye Application in Hindi | कक्षा 8 की टीसी की एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- 7 “Applications of Mobile Computing In Various Fields”