सिक्योरिटी गार्ड छुट्टी के लिए एप्लीकेशन | Security guard leave Application in Hindi

Security guard leave Application in Hindi : अगर आप सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं और छुट्टी के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन हिंदी में लिख सकते है |

अगर आप छुट्टी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको याद होना चाहिए कि आप कितने दिनों की छुट्टी ले रहेहैं छुट्टी लेने का कारण क्या हैऔर आपके पास छुट्टी बची हुई है कि नहींआप इसको ध्यान में रखते हुए छुट्टी के लिए आवेदन लिख सकते हैं |

सिक्योरिटी गार्ड छुट्टी के लिए एप्लीकेशन में निम्न बिंदुओं को शामिल करें


  • आवेदन प्राप्त करने वाले का विवरण
  • विषय
  • सम्बोधन
  • विषय वस्तु 
  • अभिवादन 
  • अभिनिवेदन 

Security Guard Chutti ke Liye Application | सिक्योरिटी गार्ड छुट्टी के लिए आवेदन पत्र


सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
G4 सिक्योरिटी एजेंसी
न्यू दिल्ली – 100011
तिथि : 26-11-2023

विषय : छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम संजय गुप्ता है और मैं आपके कंपनी रामू इंडस्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हूं| महाशयआपको सूचित करना चाहते हैं की मेरे भाई के शादी के लिए मुझे एक सप्ताह की छुट्टी चाहिए |

अतः आपसे नंबर निवेदन है कि मुझे दिनांक 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक छुट्टी देने का कृपा प्रदान करें | जिसके लि एमैं आपकासदाआभारी रहूंगा |
सधन्यवाद !

भवदीय,
नाम : संजय गुप्ता
कर्मचारी कोड : 3543
मोबाइल : 9189xxxx65


Security guard leave Application in Hindi | सिक्योरिटी गार्ड छुट्टी के लिए आवेदन कैसे लिखें?


Security guard leave Application in Hindi सिक्योरिटी गार्ड छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

इस प्रकार आप सिक्योरिटी गार्ड छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (Security guard leave Application in Hindi) लिख सकते है |

Leave a Comment