UP के सरकारी हॉस्पिटल का मोबाइल से पर्ची कैसे निकाले?

अगर आप उत्तर-प्रदेश के किसी सरकारी हॉस्पिटल से इलाज करवाना चाहते है और पर्ची के लिए लम्बी कतार से बचना चाहते है तो, इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आप मोबाइल के द्वारा UP के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल का टोकन ले सकते है |

अगर आप ऑनलाइन टोकन ले लेते है तो तो आपको टोकन नंबर मिलता है | टोकन वालो के लिए हर बड़े सरकारी हॉस्पिटल में एक काउंटर होता है| काउंटर पर आप टोकन नंबर देकर अपनी पर्ची आसानी से ले सकते है |

UP के सरकारी हॉस्पिटल का मोबाइल से  पर्ची कैसे निकाले

UP के सरकारी हॉस्पिटल का मोबाइल से टोकन लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होता है| जिससे आप आसानी से टोकन ले सकते है |

UP के सरकारी हॉस्पिटल में अपॉइंटमेंट लिए ऑनलाइन टोकन बुक कैसे करे?

UP के सरकारी हॉस्पिटल में अपॉइंटमेंट लिए ऑनलाइन टोकन बुक करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-

स्टेप#1. सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर ओपन करे और DRiefcase सर्च करे|

स्टेप#2. अब आपको हरा प्लस और नीला रंग का एक सॉफ्टवेयर दिखाई देगा| उसपर क्लिक करे और इनस्टॉल करे|

स्टेप#3. अब DRiefcase सॉफ्टवेर को ओपन करे | अब साइन अप करने किए लिए अपना मोबाइल नंबर डाले|

स्टेप#4. अब आपके मोबाइल पर सिक्स डिजिट का OTP आएगा उसको डाले |

स्टेप#5. अब आप मरीज का डिटेल्स डाले जैसे नाम, जेंडर, जन्मदिन, पिन-कोड, एड्रेस डाले और सबमिट पर क्लिक करे |

स्टेप#6. अब आप जिस हॉस्पिटल में गए है वहाँ काउंटर पर एक QR CODE लगा होगा|

स्टेप#7. QR CODE स्कैन करने पर अब आपको टोकन नंबर मिल जाएगा|

स्टेप#8. टोकन के लिए अलग से काउंटर होता है, उन्हें टोकन नंबर बता कर आप रिसीप्ट ले सकते है|

आशा करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से आप आवश्य ऑनलाइन टोकन लेने के साथ रसीद ले पाए होंगे|

Leave a Comment